शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा लिरिक्स (Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara Lyrics)

शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा लिरिक्स (Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara Lyrics)

Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara Lyrics

शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,
काली घटा के अंदर,
जु दामिनी उजाला,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा ॥

गल में मुंड माला की साजे,
शशि भाल में गंग विराजे,
डम डम डमरू बाजे,
कर में त्रिशूल धारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा ॥

भृग में तीन है तेज विसारे,
कटीबंद में नाग सवारे,
कहलाते कैलाश पति ये,
करते जहाँ विसारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा ॥

शिव के नाम को जो उच्चारे,
सबके पाप दोष दुःख हारे,
सारी श्रष्टि के दाता ये,
भव से पार उतारे,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा ॥

शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,
काली घटा के अंदर,
जु दामिनी उजाला,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा ॥

Read in English : Shankar Teri Jata Se Lyrics

Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara Lyrics

Leave a Comment