O Saware Mujhe Teri Jarurat Hai Lyrics

O Saware Mujhe Teri Jarurat Hai Lyrics

मतलब की इस दुनियाँ में,
मुझको नफ़रत है,
ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है।

जैसे जैसे काम किये तूने, मेरे बाबा,
मैं ही तो बस जानूं ये,
तेरे सिवा दुनियाँ में कोई ना हमारा,
मैं ही तो बस जानूँ ये,
खाटू वाले श्याम धणी से,
मुझको महोबत है,
ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है।

रिंगस से खाटू जो निशान लेके आया,
किस्मत जगा दी तूने,
निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला,
बिगड़ी बना दी तूने,
तूही मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,
ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है।

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया,
मुझको सहारा दे दो,
नैया मेरी बाबा डूबने लगी है,
इसको किनारा दे दो,
क्यों सारी दुनियां में चलती बाबा,
तेरी हकूमत है,
ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है।

हर घड़ी हर पल नाम जपूँ,
ऐसी किरपा कर दो,
गाये भजन मित्तल होके दीवाना,
झोली मेरी भर दो,
बड़े दिनों के बाद मिलने का,
आया महूरत है,
ओ सांवरे मुझे तेरी जरुरत है।

Leave a Comment