मेरी विनती यही हैं राधा रानी की कृपा बरसाए रखना
मेरी विनती यही हैं राधा रानी की कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी कृपा बरसाए रखना
चरणों से लिपटाये रखना हे महारानी श्री राधा
कृपा बरसाए रखना हे राधा रानी
कृपा बरसाए रखना हे महारानी
मोही तो भरोसो हैं तिहारो ही किशोरी राधे
हो जस अधम तुम्ही एक जानत और ना जाने
निहारो री किशोरी राधे
भक्ति मुक्ति कुछ मांगत नाही
अपनों जान निहारो री किशोरी राधे
पुनि कह रहे अवकाश विषय को
चार पदार्थ थारो री किशोरी राधे
तुम क्रीपाल सरकार हमारी
पार करो या मारो री किशोरी राधे
मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी …. चरणों से लिपटाए रखना
कृपा बरसाए रखना हे राधा रानी ……
मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना
श्री राधा राधा राधा …. राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा ……राधा राधा राधा…
ओह्ह छोर दुनिया के सारे नाते
किशोरी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा ब्रिज रानी … जग से बचाए रखना
मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना
मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना
श्री राधा राधा राधा …. राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा ……राधा राधा राधा…
इन सासों की माला पे मैं …सदा ही मैं तेरा नाम सिमरू
सदा ही मैं तेरा नाम सिमरू ….. नाम सिमरू
लागी राधा श्री राधा नाम वाली …लागी लागी लागी
लगन ये लगाए रखना कृपा बरसाए रखना
ओह्ह कृपा बरसाए रखना हे कृपा बरसाए रखना
मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना ……
मुझे तेरा ही सहारा महारानी …
चरणों से लिपटाए रखना …..
कृपा बरसाए रखना …….
तेरे नाम के रंग के ….
मैं घुमु ब्रज गलियन में …..
कहे चित्र विचित्र राधा रानी .. ब्रिंदावन में बसाए रखना
ओह्ह मेरी विनती यही हैं राधा रानी कृपा बरसाए रखना ….
मुझे तेरा ही सहारा महारानी …
चरणों से लिपटाए रखना …..
कृपा बरसाए रखना …….
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना
हे महारानी कृपा बरसाए रखना
श्री राधा राधा राधा …. राधा राधा राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा राधा ……राधा राधा राधा…