Mere Ban Jaate Sab Kaam Jab Leta Tera Naam Guru Ji | मेरे बन जाते सब काम जब लेता तेरा नाम गुरु जी

Mere Ban Jaate Sab Kaam Jab Leta Tera Naam Guru Ji

मेरे बन जाते सब काम, जब लेता हूं तेरा नाम,
गुरु जी गुरु जी गुरु जी गुरु जी,

जब जीवन में संकट आया तुझको पाया साथ मेरे,
सर पे सदा तेरा हाथ रहा, सब काम हुए छोटे या बड़े,
मेरी जब जब डोली नइयाँ , तूने लिया है थाम,
गुरु जी गुरु जी गुरु जी,

जब भी जो भी तुझसे मांगा, खुशियों से दामन भर डाला,
जीवन की अंधेरी रातों में, तूने ही दिखाया उजियाला,
मेरे जब भी जले हैं पांव, तूने पल में करदी छांव,
गुरु जी गुरु जी…….

अब यही मांगू गुरु जी तुमसे आँखों की प्यास भुजा दो,
कुछ और नहीं है चाह बस आ के मुझे दरश दिखा दो,
मेरी विन ती सुनो गुरु जी आया तेरे द्वार,
गुरु जी गुरु जी

Leave a Comment