Mahakal Baba Shipra Kinare Lyrics
महाकाल बाबा क्षिप्रा किनारे,
तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ।
इनकी आरती में जरा चल के देखो,
भस्मी रमाये सवेरे सवेरे ।।
सभी तीर्थो में क्षिप्रा बड़ी है,
किनारे किनारे जमाते पड़ी है ।
और देवता भी आते है नहाने,
जरा चल के देखो सवेरे सवेरे ।।
महांकाल बाबा क्षिप्रा किनारे ।
तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ।।
हरसिद्धि माँ की महिमा निराली,
अखण्ड ज्योत जलती माँ की निराली ।
जो भी यहाँ आता खाली नहीं जाता,
जरा चल के देखो सवेरे सवेरे ।।
महाकाल बाबा क्षिप्रा किनारे ।
तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ।।
बड़े गणपति जी मूषक सवारी,
रिद्धि सिद्धि दोनों साथ है तुम्हारे ।
लड्डूओ का भोग लगे तुमको प्यारा,
जरा चल के देखो सवेरे सवेरे ।।
महांकाल बाबा क्षिप्रा किनारे ।
तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे।।
महाकाल बाबा क्षिप्रा किनारे,
तुम्हे जल चढ़ाये सवेरे सवेरे ।
इनकी आरती में जरा चल के देखो,
भस्मी रमाये सवेरे सवेरे ।।

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “महाकाल बाबा क्षिप्रा किनारे लिरिक्स | Mahakal Baba Shipra Kinare Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mahakal Baba Shipra Kinare Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।