Jai Kaara Jai Kaara Maa Gunje Bhawan Me
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में
बरमा बोले विष्णु बोले बोल रहे है शंकर भोले
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में
धरती अम्बर चाँद सिराते माँ की रेहमत के है नजारे
बोल रहे है सब जयकारे तुम भी बोलो मिल कर सारे
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में
सब बोलते सब है गाते नवराते जब माँ के है आते,
माँ के बच्चे ख़ुशी मनाते आते जाते ये दोहराते
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में
राजा अकबर ने अजमाया ध्यानु भगत जयकारा लगाया
घोड़े का तब शीश मिलाया सब संगत ने मिल कर गाया
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में
जय कारा माँ शेरोवाली का सब को सहारा मेहरो वाली का
सोनू भोला की माँ रखवाली आंबे दुर्गा शक्ति शाली
जय कारा जय कारा माँ गूंजे भवन में