Ganpati Padharo Tata Thaiya Karke Lyrics
गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते ।
ठुमक ठुमक पग धरते,
गणपति पधारो ताता थैया करते ।।
आप के पधारने से,
बिगड़े काम संवरते ।
गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते ।।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।।
केवड़ा गुलाब जल से,
खूब धोया आंगणा ।
चन्दन की चौकी ऊपर,
मखमल का बिछावना ।।
पार्वती लाला आकर,
आसन लगाइये ।
रिद्धि और सिद्धि को भी,
संग लेकर आइये ।।
होके प्रसन्न विध्न,
आप ही तो हरते ।
गणपति पधारों,
ताता थैया करते ।।
ताता थैया करते ।
ठुमक ठुमक पग धरते ।।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।।
वक्रतुण्ड है गजाननन है,
शिव के दुलारे लाल ।
शीश पे सुन्दर मुकुट विराजे,
गल मोतियन की माल ।।
एक दन्त चार भुज है,
केसर तिलक है ढ़ाल ।
मूसे की सवारी,
वेश अद्भुत है विशाल ।।
दयावान हाथो से तेरे,
माणक मोती झरते ।
गणपति पधारो,
ताता थैया करते ।।
ताता थैया करते ।
ठुमक ठुमक पग धरते ।v
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।
मोरेया रे बप्पा मोरेया रे ।।
आओ गणराज कहाँ,
सूरत छिपा ली है ।
पान पुष्प मेवा लाये,
लडुवन की थाली है ।।
भक्तो की विनती प्रभु,
कभी नहीं टाली है ।
कमल सरल ने प्रीत,
आपसे लगा ली है ।।
अन्न धन के भंडार हो देवा,
लख्खा के हो भरते ।
गणपति पधारो,
ताता थैया करते ।।
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते ।
गणपति पधारो ताता थैया करते,
आप के पधारने से ।।
बिगड़े काम सँवरते,
गणपति पधारो ।
ताता थैया करते,
ठुमक ठुमक पग धरते ।।