भोले नाथ के अघोरी लिरिक्स | Bhole Nath Ke Aghori Lyrics

Bhole Nath Ke Aghori Lyrics

आ गये जी आ गये जी , भोले नाथ के अघोरी
नाथ के अघोरी , शम्भु नाथ के अघोरी
छा गये जी छा गये जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी …

उड़ रही राख देखो खेल रहे होरी,
बाज रहा धमरु नाचते अघोरी,
भस्मी रमाये रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी …

भस्म लपेट रहे श्मशानों की,
तन पे सजी है तेरे दीवानों की,
तांडव मचा रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी …

श्मशानों में देखो रात दिन बैठे,
करते है साधना मुण्डमाल लपेटे,
भूतो को डरा रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी …

जहर हलाल पिया भोले ने जमाने में,
महिमा हरीश भरी पड़ी है पुराणों में,
मोहन कौशिक झूम रहे जी , भोले नाथ के अघोरी
आ गये जी …

Leave a Comment