भीमराज की बेटी मै तो लिरिक्स | Bhimraj Ki Beti Mai To Lyrics

Bhimraj Ki Beti Mai To Lyrics

भिमराज की बेटी
उमर मे बाली भोलीं भाली शील की झोली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

कितनी ही छोटी हू मे गुणवान की बेटी हू मे
प्रेम का रस बरसावू ऐसे प्रेम की बोली हू
अजी भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

मे हरदम हस्ती रहु हर दिल मे बस्ती रहु
बुद्ध धम्म की गुलशन की मी वो हरियली हू
अजी भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

दुष्मन भी मुझसे डरे गर टकरये तो मरे
चिरती है दुष्मन का सीना में वो गोली हू
अजी भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

क्या नाम पता क्या मेरा सून प्रतापसिंग तू जरा
नागपूर की पेहली पेहर मे निली निली हू
अजी भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

उमर मे बाली भोलीं भाली शील की झोली हू
भिमराज की बेटी मे तो जयभीम वाली हू

Bhimraj Ki Beti Mai To Lyrics

Leave a Comment