भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स (Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye Lyrics)

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स (Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye Lyrics)

Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye Lyrics

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
में हाँ तेरे दीदार, कि मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,
जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के ।
तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी,
सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥

शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए
भवना वालिए नी माता लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,
चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी ।
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,
में हाँ तेरे दीदार, कि मैं आऊंगा
कभी न फिर जाऊँगा

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए
ओ मैया तेरे दरबार,

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए
नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

Read in English : Bheja Hai Bulava

Bheja Hai Bulava Tune Shera Waliye Lyrics

Leave a Comment