जगराते वाली रात है

जगराते वाली रात है

जगराते वाली रात है
Jagrate Wali Raat Hai

सब की होगी चांदी चांदी मैया जी का साथ है,
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाली रात है

रोज है सोते आज न सोना माँ का बस गुण गान है करना
सारी रात हाजरी लेके ये माँ की सोगात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है

झूम झूम सब नाचे गाये भजनों में खो ताली भ्जाये,
माँ की ज्योति में माँ दिखती कैसी करा मात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है
ज्योता वाली मैया की जगराते वाली रात है

दूर दूर से भगत है आते ज्योति पुरमी अमन जलाते,
केशव शर्मा के भजनों में खुशनुमा ये रात है
जगराते वाली रात है जगराते वाली रात है

जगराते वाली रात है

Leave a Comment